BJYM Jammu: डोगरी समाज ने किया अटल बिहारी वाजपेयी का शुक्रिया अदा, मनाया डोगरी मान्यता दिवस...
Dogri Manyata Diwas: जम्मू में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मनाया डोगरी मान्यता दिवस. किया 'डुगगर दा मान' कार्यक्रम का आयोजन.
Latest Photos
Jammu and Kashmir: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने शुक्रवार को जम्मू के बहु प्लाजा में डोगरी मान्यता दिवस के मोके पर डुगगर दा मान कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के तोर पर पैरा अर्चर शीतल देवी के परिजनों के साथ बीजेपी के कई नेता और BJYM के कार्यकर्त्ता शामिल हुए. वहीं, कार्यक्रम में पूंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कुछ देर मोन रखा गया. इसके अलावा कार्यक्रम में आए सभी नेताओं को डोगरा पगड़ी बँधी गई.
वहीं, इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए BJYM प्रदेश अध्यक्ष अरुण प्रभात सिंह ने कहा की आज का दिन बहुत शुभ है. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 2003 में डोगरी को 8th शेड्यूल में जगह मिली थी. उन्होंने कहा कि हम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के शुक्र गुजार हैं, जिनके नेतृत्व में डोगरी समाज को 8th शेड्यूल में जगह मिली.
अरुण प्रभात सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में कई युवा अलग-अलग प्रस्तुतियां देंगे उसके साथ ही जम्मू कश्मीर का नाम रोशन करने वाली जम्मू की बेटी शीतल देवी के माता-पिता को भी हमने सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि डोगरी हमारी शान है हमारा मन है और हम युवाओं से अपील करते हैं कि अपनी मातृ भूमि और मातृभाषा के साथ हमेशा जुड़े रहें.
भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने शुक्रवार को जम्मू के बहु प्लाजा में डोगरी मान्यता दिवस के मोके पर डुगगर दा मान कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के तोर पर पैरा अर्चर शीतल देवी के परिजनों के साथ बीजेपी के कई नेता और BJYM के कार्यकर्त्ता शामिल हुए. वहीं, कार्यक्रम में पूंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कुछ देर मोन रखा गया. इसके अलावा कार्यक्रम में आए सभी नेताओं को डोगरा पगड़ी बँधी गई.
वहीं, इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए BJYM प्रदेश अध्यक्ष अरुण प्रभात सिंह ने कहा की आज का दिन बहुत शुभ है. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 2003 में डोगरी को 8th शेड्यूल में जगह मिली थी. उन्होंने कहा कि हम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के शुक्र गुजार हैं, जिनके नेतृत्व में डोगरी समाज को 8th शेड्यूल में जगह मिली.
अरुण प्रभात सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में कई युवा अलग-अलग प्रस्तुतियां देंगे उसके साथ ही जम्मू कश्मीर का नाम रोशन करने वाली जम्मू की बेटी शीतल देवी के माता-पिता को भी हमने सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि डोगरी हमारी शान है हमारा मन है और हम युवाओं से अपील करते हैं कि अपनी मातृ भूमि और मातृभाषा के साथ हमेशा जुड़े रहें.