Earthquake in Kishtwar: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आया ज़लज़ला, कांप उठी किश्तवाड़ की ज़मीन
Earthquake Today: 20 दिसंबर की सुबह तकरीबन 11:57:16 पर आए भूकंप की तीव्रता: 3.4 मेगनीट्यूड थी. जिसका केंद्र जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जमीन के 5 कि.मी. नीचे था.
Latest Photos


Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बुधवार को 3.4 तीव्रता का भूकंप आया. बुधवार सुबह तकरीबन 11:57 बजे आए इस भूकंप की पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NSC) ने की.
NSC ने एक्स यानी ट्विटल पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी, “20 दिसंबर की सुबह तकरीबन 11:57:16 पर आए भूकंप की तीव्रता: 3.4 मेगनीट्यूड थी. जिसका केंद्र जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जमीन के 5 कि.मी. नीचे था."