Fire in ITBP Camp: ITBP कैंप में लगी आग, Rescue operation किया गया लॉन्च...

Fire Broke out in Police Camp: अधिकारियों के मुताबिक प्राइमरी जांच के मुताबिक कैंप में मौजूद एक स्टोर में हुए शॉर्ट-सर्किट से ये आग लगी है. ये अंदाजा लगाया जा रही है कि टिन शेड में मौजूद कपड़े और बाकि के सामान ने आग पकड़ ली और ये फैलती चली गई.

Fire in ITBP Camp: ITBP कैंप में लगी आग,  Rescue operation किया गया लॉन्च...
Stop

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में  ITBP (Indo Tibetian Border Police) कैंप में आग लग गई. गौरतलब है कि पठान चौक पर मौजूद ITBP की 21 वीं बटालियन का कैंप शनिवार शाम आग की जद में आ गया. 

अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार शाम को इस कैंप में आग लगी. जोकि काफि लंबे वक्त तक जलती रही. 

हालांकि, इससे पहले आग की जद में आकर कोई बड़ा नुकसान होता, सुरक्षाबलों ने तुरंत ही एक इमरजेंसी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर आग पर काबू पा लिया. फिलहाल, किसी भी तरह के भारी नुकसान की कोई खबर नहीं है.   

अधिकारियों के मुताबिक प्राइमरी जांच के मुताबिक कैंप में मौजूद एक स्टोर में हुए शॉर्ट-सर्किट से ये आग लगी है. ये अंदाजा लगाया जा रही है कि टिन शेड में मौजूद कपड़े और बाकि के सामान ने आग पकड़ ली और ये फैलती चली गई. 

आपको बता दें कि इमरजेंसी सर्विसेज़ के फौरन एक्शन से कैंप में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन आग से हुए नुकसान की अभी जांच की जा रही है...

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में  ITBP (Indo Tibetian Border Police) कैंप में आग लग गई. गौरतलब है कि पठान चौक पर मौजूद ITBP की 21 वीं बटालियन का कैंप शनिवार शाम आग की जद में आ गया. 

अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार शाम को इस कैंप में आग लगी. जोकि काफि लंबे वक्त तक जलती रही. 

हालांकि, इससे पहले आग की जद में आकर कोई बड़ा नुकसान होता, सुरक्षाबलों ने तुरंत ही एक इमरजेंसी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर आग पर काबू पा लिया. फिलहाल, किसी भी तरह के भारी नुकसान की कोई खबर नहीं है.   

अधिकारियों के मुताबिक प्राइमरी जांच के मुताबिक कैंप में मौजूद एक स्टोर में हुए शॉर्ट-सर्किट से ये आग लगी है. ये अंदाजा लगाया जा रही है कि टिन शेड में मौजूद कपड़े और बाकि के सामान ने आग पकड़ ली और ये फैलती चली गई. 

आपको बता दें कि इमरजेंसी सर्विसेज़ के फौरन एक्शन से कैंप में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन आग से हुए नुकसान की अभी जांच की जा रही है...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io