Leopard Caught in Katra : कटरा की इस पंचायत में तेंदुए को लेकर दहशत, पालतू जानवरों और कुत्तों को बना रहे शिकार...
Wildlife Department : माता वैष्णो देवी की त्रिकूट पर्वत की श्रृंखला पर कई तेंदुए रहते हैं. जोकि अक्सर जानवरों का शिकार कर रहे हैं. इतना ही नहीं, बीते कई दिनों से पुराना दरूड़ और दूसरे गांव के लोगों ने इन तेंदुओं को देख गया है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पंचायत पुराना दरूड़ में बीते काफी समय से एक तेंदुआ उत्पाद मचा रहा था. तेंदुए ने इलाके के कई पालतू पशुओं के साथ-साथ कुत्तों को भी अपना शिकार बना रहा था. जिसके वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल था.
जिसको लेकर पंचायत पुराना दरूड़ के निवासियों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई. जिसके बाद, वन विभाग तथा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी द्वारा बीते दिनों पुराना दरूड़ पंचायत के वार्ड नंबर 4 के गांव बांदी में पिंजरा लगाया गया. ताकि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. आखिरकार शनिवार तड़के तेंदुआ पकड़ा गया. जिसको लेकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वाइल्डलाइफ सेंचुरी की टीम ने तेंदुए को जम्मू शिफ्ट कर दिया है.
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में कुछ और भी तेंदुए हैं जो कभी भी दहशत का कारण बन सकते हैं. उन्होंने वन विभाग से अपील की, बाकि बचे हुए तेंदुओं को भी जल्द से जल्द पकड़ा जाए.
गौरतलब है की माता वैष्णो देवी की त्रिकूट पर्वत की श्रृंखला पर कई तेंदुए रहते हैं. जोकि अक्सर जानवरों का शिकार कर रहे हैं. इतना ही नहीं, बीते कई दिनों से पुराना दरूड़ और दूसरे गांव के लोगों ने इन तेंदुओं को देख गया है.