Manohar Joshi : नहीं रहे महाराष्ट्र के पूर्व CM मनोहर जोशी, 86 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Former Lok Sabha Speaker Manohar Joshi : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम मनोहर जोशी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. बुधवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था लेकिन. आज यानि शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे उन्होंने हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली.

Manohar Joshi : नहीं रहे महाराष्ट्र के पूर्व CM मनोहर जोशी, 86 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Stop

Manohar Joshi Demise : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का आज निधन हो गया है. बुधवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन रात से ही उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई थी. और आज सुबह करीब 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. 

मनोहर जोशी की उम्र 86 वर्ष थी. उनके पार्थिव शरीर को मांटुगा रूपारेल कॉलेज के पास स्थित उनके घर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आखिरी दर्शन के लिए रखा जाएगा और फिर दोपहर बाद दादर शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

उनकी मौत की खबर सुनकर राजनीतिक महकमे में उदासी छा गई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने लिखा, 'महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी सर के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुःख हुआ.  सर के निधन से महाराष्ट्र की राजनीति का सभ्य चेहरा खो गया है.  हमने एक ऐसा नेता खो दिया है जो बेहद विनम्र, हाजिर जवाबी और महाराष्ट्र के साथ-साथ मराठी मानुष के प्रति भावुक था.  गठबंधन सरकार के दौरान मुझे जोशी सर के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला.  परिवार के मुखिया की तरह उनका सदैव मार्गदर्शन मिलता रहा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम शांति.'

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक्स पर लिखा कि, 'पूर्व लोक सभा अध्यक्ष और वरिष्ठ राजनेता श्री मनोहर जोशी जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. लोकतांत्रिक मूल्यों को समृद्ध बनाते हुए उन्होंने श्रेष्ठ संसदीय परंपराएं स्थापित कीं। सदन के संचालन की विशिष्ट और निष्पक्ष शैली के कारण उन्हें सभी दलों के नेताओं का सम्मान प्राप्त था.'

आपको बता दें कि पूर्व लोकसभा स्पीकर मनोहर जोशी शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के सबसे करीबी साथियों में से एक रहे हैं. कहा जाता है कि बालासाहेब ठाकरे को मनोहर जोशी की बातों पर आंख बंद करके भरोसा करते थे. मनोहर जोशी, शिवसेना के दिग्गज नेता रहे हैं. वो लोकसभा स्पीकर भी रहें हैं. जोशी ने साल 1995 से 1999 तक महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर पदभार संभाला था. वो अविभाजित शिवसेना की तरफ से राज्य के सीएम  बनने वाले पहले नेता थे. साल 2002 से लेकर 2004 तक वो केंद्र की वाजपेयी सरकार में लोकसभा अध्यक्ष के पद पर आसिन रहे थे. 

मनोहर जोशी का यूं अचानक दुनिया को अलविदा कहना, पूरे राजनीतिक महकमे के लिए भारी क्षति है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io