Free Medical Camp : सिंह सभा गुरूद्वारे में लगा फ्री मेडिकल कैंप, इलाज के लिए पहुचें लोग !
Medical Camp in Gurudwara : जम्मू के गुरूद्वारें में लगाया गया फ्री मेडिकल कैंप. कैंप में लोगों किया गया फ्री ट्रीटमेन्ट.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू के मॉडल टाउन सिंह सभा गुरूद्वारे में एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया . इस मैडिकल कैंप में बड़ी तादाद में दूर दराज के इलाकों से आये लोग भी शामिल हुए.
सभी ने अपनी अलग अलग बिमारियों के बारें में बताकर अपना चेक कराने के साथ ही फ्री दवाईयां और कंसल्टेशन डॉक्टरों की टीम से लिया. कैंप के चीफ मेडिकल अफसर डॉक्टर जसप्रीत सिंह और डॉक्टर अनित पाल सिंह ने सभी लोगों का ट्रीटमेन्ट करने के साथ उन्हें दवाईयां भी दी .
वहीं, गुरूद्वारा कमेटी ने आए हुए सभी डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हर साल कई बार इस तरह के कैंप लगाए जाते रहे हैं . इन कैंप्स के जरिए मकामी बाशिन्दों को बहुत फायदा मिलता है.