House Boat Tragedy : श्रीनगर में डूब गई हाउसबोट, हादसे में बाल-बाल बचे लोग ?

Houseboat Sink : जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह झेलम नदी में स्थित हाउसबोट अचानक पानी में डूब गई. बताया जाता है कि घटना के वक्त उस हाउसबोट में एक परिवार के कई लोग मौजूथ थे. लेकिन वक्त रहते इस हाउसबोट के डूबने की जानकारी हाउसबोट मालिक को लग गई और एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. 

House Boat Tragedy : श्रीनगर में डूब गई हाउसबोट, हादसे में बाल-बाल बचे लोग ?
Stop

श्रीनगर : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के राजबाग इलाके में झेलम नदी में स्थित एक हाउसबोट में रह रहे कुछ लोग उस वक्त बाल-बाल बच गए जब वो हाउसबोट पानी में डूब गई. 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह झेलम नदी में स्थित हाउसबोट अचानक पानी में डूब गई. बताया जाता है कि घटना के वक्त उस हाउसबोट में एक परिवार के कई लोग मौजूथ थे. लेकिन वक्त रहते इस हाउसबोट के डूबने की जानकारी हाउसबोट मालिक को लग गई और एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. 

न्यूज़ एजेंसी कश्मीर न्यूज़ ऑब्जर्वर से बात करते हुए हाउसबोट के मालिक अब्दुल रहमान पख्तून ने कहा कि, उन्होंने सुबह सुबह ऐसा लग रहा था कि हाउसबोट डूब रही है. ऐसे में वो अलर्ट हो गए और जब बाहर निकल जांच की तो पाया कि उनकी हाउसबोट पानी में नीचे उतर रही है. अपनी बात बढ़ाते हुए आगे हाउसबोट के मालिक ने कहा, 'हम सभी फौरन हाउसबोट से बाहर आ गए  और फिर हमने प्रशासन को फोन कर मदद की गुहार लगाई.' 

हाउसबोट के मालिक के मुताबिक अगर ये घटना रात में घटी होती तो हमको पता भी नही चलता और हम हाउसबोट समेत झील में डूब जाते और बड़ा हादसा हो सकता था. 

बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही फौरन एसडीआरएफ और फायर एंड इमरजेंसी सर्विस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरु कर दिया. उधर,  हाउसबोट मालिक ने अब प्रशासन से मांग की है कि वो उन्हें आश्रय मुहैया कराएं. क्योंकि घाटी में मौसम हर दिन करवट ले रहा है. और उनके पास अब कोई आसरा नही है. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io