वीर बाल दिवस पर साहिबज़ादों को एलजी का सलाम, कहा- देश के लिए मिसाल हैं गुरु गोबिंद सिंह जी

जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर एलजी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लंबा पोस्ट लिखकर साहिबज़ादों के ज़ज़्बे को सलाम किया है.

वीर बाल दिवस  पर साहिबज़ादों को एलजी का सलाम,  कहा- देश के लिए मिसाल हैं गुरु गोबिंद सिंह जी
Stop

जम्मू Veer Baal Diwas : वीर बाल दिवस के मौके पर जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने साहिबज़ादों को नमन किया है. दरअसल मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर एलजी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लंबा पोस्ट लिखकर साहिबज़ादों के ज़ज़्बे को सलाम किया है.

एलजी ने अपने ट्वीट में लिखा है."साहिबज़ादों की हिम्मद, बहादुरी और कुर्बानी के लिए उन्हें नमन".उन्होंने कहा माता गुजरी जी और गुरू गोबिंद सिंह महाराज हम सबके लिए एक मिसाल हैं. एलजी ने मुल्क की सालमियत और इत्तेहाद के लिए दोनों को याद किया.

Latest news

Powered by Tomorrow.io