Jal Shakti Departmenpat : बारामूला की पट्टन तहसील में पहुंचेगा साफ पानी, वॉटर स्पलाई स्कीम्स के तहत काम शुरू !

Water Supply Schemes : पट्टन के गांव को जल्द मिलेगा साफ पानी. Water Supply Schemes की शुरूवात. ADC शालीन काबरा ने इलाके के लोगों की सुनी परेशानियां. हर घर में पानी का कनेक्शन देने किया वादा. वॉटर स्पलाई स्कीम्स के तहत काम शुरू.

Jal Shakti Departmenpat : बारामूला की पट्टन तहसील में पहुंचेगा साफ पानी, वॉटर स्पलाई स्कीम्स के तहत काम शुरू !
Stop

Jammu and Kashmir : बारामूला में जल शक्ति महकमे के Additional Chief Secretary शालीन काबरा ने मंगलवार को पट्टन का दौरा किया.  अपने इस दौरे के दौरान, शालीन काबरा ने इलाके में अलग-अलग वॉटर स्कीम्स का उद्घाटन किया . 

गौरतलब है कि, नई वॉटर स्कीम्स के शुरू होने से पट्टन के लोगों के घरों तक पीने का साफ पानी पहुंचेगा. जिसपर लोगों ने ख़ुशी का इज़हार किया है . 

बता दें कि इन स्कीम्स से पट्टन सब-डिवीजन के अहमदपोरा, गूम, मालबुचन, तुंजीहेरा, मालमोह, तांत्रेपोरा और महराजपोरा और कई और गांवों में रहने वाले कुल 9760 लोगों को साफ पानी मिलेगा . 

यहां, मौजूद लोगों ने कहा कि लंबे वक्त से जारी मांग को जल शक्ति महकमे के ज़रिए पूरा किया गया है . इसपर लोगों ने एलजी मनोज सिन्हा और ज़िला इंतेज़ामिया का शुक्रिया अदा किया .

वहीं, जल शक्ति महकमें के अधिकारियों ने लोगों से हर घर के लिए नल के पानी के कनेक्शन पहुंचाने का वादा भी किया ..
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io