Jammu-Kashmir: अग्निपथ स्कीम के विरोध में जम्मू में एनएसयूआई ने रिलीज किया पोस्टर, मचा बवाल
Jammu-Kashmir: कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने पोस्टर रिलीज किया. जिसमें अग्निपथ स्कीम का विरोध किया गया है.
Latest Photos
Jammu-Kashmir: केंद्र सरकार द्वारा सेना की भर्ती में चलाई जा रही अग्निपथ स्कीम के विरोध में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने पोस्टर रिलीज किया. जिसमें अग्निपथ स्कीम का विरोध किया गया है. वही पोस्टर में दिए नंबर पर युवाओं को मिस कॉल देने को कहा है. बता दें, पोस्टर रिलीज करते हुए जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वाणी ने कहा की हर साल हजारों की संख्या में युवा सेना में जाने की तैयारी करते हैं, लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही अग्निपथ स्कीम के तहत सेना ज्वाइन किए युवाओं की 75 फीसदी संख्या को बाहर कर दिया जाता है. जिससे युवा फिर बेरोजगार हो जाता है, उन्होंने कहा की हम सरकार को चेतानी देते हैं कि भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम खत्म हो और पुरानी तरीके से सेना में युवाओं को भर्ती किया जाए.
क्या है अग्निपथ स्कीम
भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) की शुरुआत की गई है. यह एक सरकारी स्कीम (Government Scheme) है. इस योजना के तहत युवा भारतीय सेना में ही नहीं, बल्कि एयरफोर्स और इंडियन नेवी में भी भर्ती की जाएगी. लेकिन यह सिर्फ भर्ती चार साल के लिए होगी. चार साल के बाद तकरीबन 75 फीसदी युवाओं को घर भेज दिया जाएगा और तकरीबन सिर्फ 25 फीसदी युवाओं को ही सेना में भर्ती दी जाएगी. अग्निपथ स्कीम में उम्मीदवारों की उम्र 17.5 तक और अधिकतम उम्र 23 साल की होनी चाहिए. इसके अलावा 10वीं में 45 फीसदी अंकों के साथ पास किया हो.