Jammu Tourism Department: इंटरनेशनल माउंटेन डे के मौके पर जम्मू के स्टूडेंट्स ने की ट्रैकिंग...

International Mountain Day: इंटरनेशनल माउंटेन डे के मौके पर जम्मू के टूरिज्म विभाग ने शहर के कई कॉलेजों स्टूडेंट्स को सगून से पुरमण्डल के बिच ट्रेककिंग के लिए रवाना किया.

Jammu Tourism Department: इंटरनेशनल माउंटेन डे के मौके पर जम्मू के स्टूडेंट्स ने की ट्रैकिंग...
Stop

Jammu and Kashmir: इंटरनेशनल माउंटेन डे पर जम्मू के एडवेंचर लवर्स को टूरिज्म विभाग द्वारा सगून से पुरमण्डल के लिए ट्रेककिंग पर भेजा गया. सोमवार को इस मौके पर डायरेक्टर टूरिज्म विवेकानंद राय जॉइंट डायरेक्टर सुनैना मेहता के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 

वहीं ट्रेकर्स को फ्लैग ऑफ़ करते हुए डायरेक्टर टूरिज्म ने कहा कि हमने जम्मू के विभिन्न कॉलेज की छात्राओं को तवी ट्रेकर्स के ज़रिए ट्रेककिंग के लिए इकठा किया है. जिन्हें हम धार्मिक स्थलों के साथ एडवेंचर से भरी जगहों पर ले जाएंगे.  

इसके अलावा, यहां मौजूद जॉइंट डायरेक्टर सुनैना मेहता ने कहा की माउंटेन इको सिस्टम को रिस्टोर करने के लिए और सुरिसर इलाके में खूबसूरत ट्रेककिंग प्लेसेस को दिखाने के लिए यह ट्रेककिंग कैंप ऑर्गनिज़ करवाया है. उन्होंने कहा की हमें उम्मीद है की इस ट्रेककिंग से छात्र बहुत कुछ सीखेंगे और यह सफर उनके लिए यादगार साबित होगा.

इंटरनेशनल माउंटेन डे पर जम्मू के एडवेंचर लवर्स को टूरिज्म विभाग द्वारा सगून से पुरमण्डल के लिए ट्रेककिंग पर भेजा गया. सोमवार को इस मौके पर डायरेक्टर टूरिज्म विवेकानंद राय जॉइंट डायरेक्टर सुनैना मेहता के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 

वहीं ट्रेकर्स को फ्लैग ऑफ़ करते हुए डायरेक्टर टूरिज्म ने कहा कि हमने जम्मू के विभिन्न कॉलेज की छात्राओं को तवी ट्रेकर्स के ज़रिए ट्रेककिंग के लिए इकठा किया है. जिन्हें हम धार्मिक स्थलों के साथ एडवेंचर से भरी जगहों पर ले जाएंगे.  

इसके अलावा, यहां मौजूद जॉइंट डायरेक्टर सुनैना मेहता ने कहा की माउंटेन इको सिस्टम को रिस्टोर करने के लिए और सुरिसर इलाके में खूबसूरत ट्रेककिंग प्लेसेस को दिखाने के लिए यह ट्रेककिंग कैंप ऑर्गनिज़ करवाया है. उन्होंने कहा की हमें उम्मीद है की इस ट्रेककिंग से छात्र बहुत कुछ सीखेंगे और यह सफर उनके लिए यादगार साबित होगा.

Latest news

Powered by Tomorrow.io