J&K Agriculture Department : एग्रीकल्चर डिपार्टमेन्ट ने उधमपुर के 40 किसानों को भेजा हिमाचल...
Farmers visit Himachal : एग्रीकल्चर डिपार्टमेन्ट की तरफ से दौरे पर 40 किसानों का ग्रुप हिमाचल के लिए हुआ रवाना.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : एग्रीकल्चर डिपार्टमेन्ट ने रविवार को उधमपुर जिले से तकरीबन 40 किसानों के एक ग्रुप को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर रवाना किया.
गौरतलब है कि 6 दिनों तक चलने वाले इस टूर में किसानों को मेडिसिनल और एरोमेटिक्स प्लांट्स को लेकर जानकारी दी गई. इसके अलावा किसानों को बताया गया कि वो किस तरह से इन प्लांट्स को उगाकर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.
वहीं, किसानों का कहना है कि एग्रीकल्चर डिपार्टमेन्ट की कोशिशों से उन्हें काफी ज्यादा फायदा दिख रहा है...उन्हें विश्वास है कि टूर के खत्म होने के बाद वो जब अपने खेतों में इन प्लांटस की पैदावर लगायेंगे तो उन्हें जरूर मुनाफा होगा....