Katra news: SSP रियासी मोहिता शर्मा के नेतृत्व में हुई एक पुलिस पब्लिक बैठक

कटड़ा में SSP रियासी मोहिता शर्मा की क़यादत में पुलिस पब्लिक बैठक हुई जिसमें मक़ामी लोगों ने इलाक़े में आ रही परेशानियों से SSP को बताया.

Katra news: SSP रियासी मोहिता शर्मा के नेतृत्व में हुई  एक  पुलिस पब्लिक बैठक
Stop

कटड़ा में SSP रियासी मोहिता शर्मा की मौजूदगी  में एक  पुलिस पब्लिक बैठक का आयोजन किया गया.  जिसमें स्थानीय लोगों ने इलाक़े में आ रही परेशानियों से SSP को अवगत  कराया.

इस बैठक में ग़ैरक़ानूनी पार्किंग, नशा तस्करी, पशु तस्करी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. इस बैठक में SSP ने  कहा कि लोगों की परेशानियां दूर करने को लेकर पुलिस इंतेज़ामिया हर मुम्किन कोशिश करेगी .उन्होंने आगे कहा कि जनता पुलिस की आंख और कान होती है जिससे पुलिस को काम करने में बहुत ज्यादा मदद मिलती है.

इसके आगे उन्होंने कहा कि कानून इंतेज़ाम को मज़बूत बनाने के साथ ही नशे के सौदागरों के ख़िलाफ़ जारी कार्रवाई को और ज़्यादा तेज़ करने के लिए जनता का योगदान  बेहद ज़रूरी है. बैठक में SP कटड़ा विपन चंद्रा, SDPO, SHO निशांत गुप्ता, DDC मेम्बर भी मौजूद रहे .वहीं SSP ने लोगों को यक़ीन भी दिलाया की उनकी सभी परेशानियों को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा.


 

Latest news

Powered by Tomorrow.io