Leopard Attack : तेंदुए ने ली बच्चे की जान, इलाके में मचा हड़कंप !
Budgam Leopard Attack: कश्मीर में बढ़ रही है तेंदुए की दहशत. तेंदुए ने ली बच्चे की जान. बच्चे के घर पहुंचे डिप्टी कमिश्नर.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में तेंदुए की दहशत बढ़ती ही जा रही है. जिसके चलते Wildlife Department ने तेंदुए को लेकर शूट एट साइट का ऑर्डर जारी किया है. ताकि लोगों की जान जाने से बचाई जा सके.
गौरतलब है कि बडगाम ज़िले के हरिवानी खानसाहिब इलाक़े में एक दिन पहले एक तेंदुए ने बच्चे के ऊपर हमला कर दिया था. हमले में बच्चे की मौत हो गई थी.
जिसपर बडगाम ज़िले के डिप्टी कमिश्नर पीड़ित परिवार वालों से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी.