Cricket Tournament : रामबन में मंगेरकोट क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल समापन...
Mangerkot Cricket Tournament : रामबन के मंगेरकोट में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन. सिरबुगनी टीम ने जीता फाइनल मैच. ख्वारा टीम को 6 विकेट से दी शिकस्त. घाटी के अलग-अलग हिस्सों से 70 टीमों ने लिया हिस्सा. जीतने वाली टीम को मिला कैश प्राइज़ .
Latest Photos


Jammu and Kashmir : रामबन में मंगेरकोट क्रिकेट एसोसिएशन के ज़रिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया . मंगेरकोट क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस टूर्नामेंट में जम्मू कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों से आई कुल 70 टीमों ने हिस्सा लिया.
इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच ख्वारा और सिरबुगनी टीम के बीच खेला गया. जिसमें सिरबुगनी टीम ने जीत हासिल कर ख़िताब अपने नाम किया . टूर्नामेंट के समापन में मौजूदा बीजेपी प्रवक्ता एजाज़ सोहेल ने जीतने वाली टीम को मेडल और कैश प्राइज़ दिया .
इसके अलाव फाइनल में पहुंची दोनों टीमों को 5-5 हज़ार का इनाम भी दिया गया था . वहीं, मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान बीजेपी तर्जुमान ने कहा कि जल्द ही ग्राउंड की मरम्मत का काम शुरू कराया जाएगा. ताकि खिलाड़ियों को यहां बेहतर सहुलियात मिल सकें और वो अच्छे से अपनी प्रैक्टिस कर सकें .