Srinagar Fire Breakout : श्रीनगर के इस्लाम यारबल इलाक़े में भड़की आग, 4 मकान तबाह !
Fire in Islam Yarbal : श्रीनगर के इस्लाम यारबल इलाक़े में लगी आग. आग लगने से 4 मकान हुए तबाह. फायर ब्रिगेड ने आग को फैलने से रोका. किसी जानी नुकसान की ख़बर नहीं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : श्रीनगर के इस्लाम यारबल इलाक़े में देर रात आग लगने से 4 रिहाइशी मकान तबाह हो गए . दरअसल, बीती रात पथ्थर मस्जिद के पास एक मकान में आग लग गई.
आग इतनी ज्यादा भड़क गई कि आग ने आस-पास के 4 मकानों को अपनी जद में ले लिया. आग की जानकारी मिलते ही इलाके के लोग आग बुझाने में जुट गए. जिसके बाद इलाके के लोगों ने त्वरित एक्शन लेते हुए फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.
आग की इत्तेला मिलने पर फायर ब्रिगेड की एक टीम मौके पर पहुंची . फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्ततों के बाद आग पर क़ाबू पाया . फिलहाल, इस हादसे में किसी भी तरह के जानी नुक़सान की ख़बर नहीं है .
वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आग लगने के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है. हालांकि, मामले की तफतीश की जा रही है ..