National Conference: शेख अब्दुल्ला को कश्मीर ने किया याद, उमर अब्दुल्ला ने पेश किया खिराज-ए-अकीदत...
Sheikh Abdullah Anniversary: नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से मनाई गई शेख अब्दुल्ला की 118वीं जयंती. श्रीनगर पार्टी ऑफिस में खास प्रोग्राम. उमर अब्दुल्ला भी हुए शामिल.
Latest Photos


Jammu and Kashmir: नेशनल कॉन्फ्रेंस के बानी शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की 118वीं जयंती पर मंगलवार को श्रीनगर और जम्मू समेत मुख्तलिफ मकामात पर पार्टी कारकुनों ने शेर ए कश्मीर को खिराज ए अकीदत पेश किया. श्रीनगर मौजूद पार्टी हेड ऑफिस में उनकी याद में एक प्रोग्राम का इनेकाद किया गया जिसमें पार्टी के नायब सद्र उमर अब्दुल्ला, सीनियर लीडरान और कारकुनान शामिल हुए. प्रोग्राम के आखिर में मरहूम के हक में दुआए मग़फिरत की गई.
वहीं, जम्मू में भी आम कारकुनों और सीनियर लीडरान ने शेख अब्दुल्ला को खिराज ए अकीदत पेश किया. पार्टी आफिस में मुनाकिद प्रोग्राम में कारकुनों ने शेख अब्दुल्ला की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर अपने लीडर सियासी और समाजी खिदमात पर रौशनी डाली .. पार्टी कारकुनों ने कहा कि शेख अब्दुल्ला. फिरकावाराना इत्तेहाद के सबसे बड़े अलमबरदार थे.