कटरा-दिल्ली नई वंदे भारत का शुभारंभ, यहां देखें किराया-टाइमिंग की पूरी डिटेल

कटरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का उद्घाटन किया गया जिसमें जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रिय राज्यमंत्री के अलावा उधमपुर-डोडा-कठुआ के सांसद डॉ जितेंद सिंह मौजूद रहे थे. प्रधानमंत्री ने सुबह करीब 11 बजे इस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर कटरा से दिल्ली के लिए रवाना किया.

कटरा-दिल्ली नई वंदे भारत का शुभारंभ, यहां देखें किराया-टाइमिंग की पूरी डिटेल
Stop

जम्मू कश्मीर Karta-Delhi Vande Bharat : नए साल पर वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रहे  हैं तो नई वंदे भारत ट्रेन का शनिवार 30 दिसंबर को शुभारंभ हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को कटरा से दिल्ली के लिए हरी झंडी दिखाई है. 

कटरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का उद्घाटन किया गया जिसमें जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रिय राज्यमंत्री के अलावा उधमपुर-डोडा-कठुआ के सांसद डॉ जितेंद सिंह मौजूद रहे थे. प्रधानमंत्री ने सुबह करीब 11 बजे इस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर कटरा से दिल्ली के लिए रवाना किया. 

इस नई वंदे भारत ट्रेन की खासियत अगर बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये ट्रेन जम्मू के उधमपुर और कठुआ रेलवे स्टेशन्स पर भी कुछ मिनट के लिए रुकेगी. 

आपको बता दें कि उधमपुर और कठुआ के लोग सरकार से पिछले काफी समय से ये मांग कर रहे थे उनके यहां भी वंदे भारत ट्रेन हो. अब इन दोनों जिलों के लोगों को काफी राहत मिली है. ऐसे में इस उद्घाटन के बाद लोगो ने सरकार का शुक्रिया अदा किया है. 

पहली बार दिल्ली-कटरा के बीच वंदे भारत का आगाज़ साल 2019 में हुआ था. ये वंदे भारत सुबह दिल्ली से चलती और दोपहर बाद कटरा पहुंची. अब ये दूसरी वंदे भारत सुबह कटरा से दिल्ली के लिए रवाना होगी. ऐसे में दिल्ली-कटरा इन दोनों ही स्टेशनों पर सुबह शाम वंदे भारत ट्रेन लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगी. और इससे हजारों लोगों को फायदा होगा. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io