OBC Community Protest : जम्मू प्रेस क्लब के आगे OBC समाज का विरोध प्रदर्शन, निकाली ओबीसी अधिकार तिरंगा यात्रा...
OBC Right Tiranga Yatra : जम्मू में ओबीसी समाज के लोगों का प्रोटेस्ट. सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन. रिज़र्वेशन का फायदा नहीं मिलने का आरोप. OBC संशोधन पर जताया ऐतराज़. बोले- 'दूसरी जातियों को OBC में डालना ग़लत' .
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में आठवीं ओबीसी अधिकार तिरंगा यात्रा निकालने के बाद, मंगलवार को OBC कम्युनिटी के लोग जम्मू प्रेस क्लब पहुंचे. जहां पर उन्होंने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया .
प्रदर्शन कर रहे ओबीसी समाज के लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ओबीसी समाज को उनका रिज़र्वेशन दिया जाएगा . लेकिन अभी तक उन्हें रिज़र्वेशन का कोई फायदा नहीं मिला है .
लोगों का कहना है कि ओबीसी में संशोधन कर दूसरी जातियों को भी ओबीसी कैटगरी में डाला गया है . जिनको ओबीसी में डालने की जरूरत नहीं थी . इस पर ऐतराज़ जताते हुए ओबीसी समाज के लोगों ने कहा कि सरकार ओबीसी से खेलना बंद करें .