Mortar Blast : सांबा में फटा पुराना मोर्टार शेल, मवेशी चरा रहा शख्स जख्मी !
Samba Mortar Blast : सांबा में पुराना मोर्टार शेल फटने से ब्लास्ट. मवेशी चराने गया शख़्स ज़ख़्मी. चांडली गांव के जंगल में हुआ ब्लास्ट. ज़ख़्मी शख़्स की हालत नाज़ुक. शख़्स को GMC जम्मू किया गया रेफर.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : सांबा के पहाड़ी सुंमब ब्लॉक के चांडली गांव के जंगल में पुराना मोर्टार शेल फटने से ब्लास्ट हुआ जिसमें एक शख़्स ज़ख़्मी हो गया .
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि शख़्स जंगल में मवेशी चराने के लिए गया था तभी वहां अचानक ब्लास्ट हुआ .
बुरी तरह से ज़ख़्मी शख़्स को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए GMC जम्मू रेफर कर दिया है .