Water Crisis : पानी की किल्लत से जूझ रहे चोटीपोरा गांव के लोग , प्रशासन से लगाई गुहार !
Drinking Water Shortage : इलाके के लोगों की शिकायत है कि पुरुषों की गैर मौजूदगी में महिलाओं को पानी के लिए जाना पड़ता है. पड़ोस के गांव से पानी लाने वाली ये महिलाएं, रोजाना पैदल ही मीलों तक चलने को मजबूर हैं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : शोपियां जिले के चेक चोटीपोरा इलाके के बाशिंदे पिछले एक साल से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने जल शक्ति विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. स्थानीय लोग जल शक्ति विभाग से नाराज़ हैं.
स्थानीय लोगों की शिकायत है कि हमारे गांव में अभी तक पानी की पाइपलाइन नहीं पहुंची है. पानी की समस्या से जूझते गांव को लोग बताते हैं कि उन्हें पानी लेने के लिए गांव से 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता हैं.
गांव के लोगों का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कई बार अधिकारियों से बात चीत की. उन्हें हर बार, जल्द ही पानी मिलने का आश्वासन दिया जाता रहा है. लेकिन अभी तक इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है.
इलाके के लोगों की शिकायत है कि पुरुषों की गैर मौजूदगी में महिलाओं को पानी के लिए जाना पड़ता है. पड़ोस के गांव से पानी लाने वाली ये महिलाएं, रोजाना पैदल ही मीलों तक चलने को मजबूर हैं.
ऐसें में, गांव के लोग संबंधित अधिकारियों से उनकी समस्या पर गौर करने और इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उन्होंने जल्द से जल्द पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए का अनुरोध किया है.