PHE Workers Protest : जम्मू में PHE कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, रिटायर्मेंट प्लान और पर्मानेंट करने की अपील !

PHE Employee Protest Jammu : जम्मू में PHE कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन. रिटायरमेंट की सुविधा देने की मांग. कर्मचारियों को परमानेंट करने की अपील. जल्द मांगे पूरी करे डिपार्टेमेंट- प्रदर्शनकारी.

PHE Workers Protest : जम्मू में PHE कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, रिटायर्मेंट प्लान और पर्मानेंट करने की अपील !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू के जल जीवन मिशन स्टेट डायरेक्टोरेट के बाहर बुधवार को PHE एम्प्लाइज यूनाइटेड फ्रंट ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 

विरोध प्रदर्शन कर रहे यूनियन के नेता ने कहा कि डिपार्टमेंट के ज़रिए रिटार्ड कर्मचारियों को सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं . 

इसके साथ ही, प्रदर्शनकारियों द्वारा एम्प्लाइज़ को पर्मानेंट करने की भी अपील की जा रहा है . इसको लेकर, उन्होंने सरकार से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की है .

Latest news

Powered by Tomorrow.io