Price Hike : राशन की बढ़ती कीमतों से परेशान है पुलवामा की जनता !
Price hike in Ramdan : बढ़ते क़ीमतों से लोगों की नाराज़गी. रमज़ान के महीने में राशन के दामों में बढ़ोतरी . स्थानीय लोगों को हो रही है परेशानी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पुलवामा ज़िले में राशन को लेकर लोगों की परेशानी दिन बदिन बढ़ती ही जा रही है. खासतौर पर रमज़ान के महीने में लोगों को और भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि आज रमज़ान का छठा रोज़ा है . ऐसे में जरूरी सामानों की कीमतो में इज़ाफ़ा होने पर लोग प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि बाजारों में फल, सब्जियाँ, मटन, चिकन, खजूर, अचार जैसे दीगर चीज़ो की दाम 2 गुना बढ़ा दिए गए हैं. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बाजार में जरूरी सामान की बढ़ती कीमतों पर पुलवामा के लोगों ने ज़िला इन्तेज़ामिया से इस बढ़ते कीमतों के मामले पर ध्यान देने की अपील की है .