PWD Road Repair : राजौरी के सर्कुलर रोड की मरम्मत शुरू, जनता खुश !
Rajouri Circular Road: राजौरी के सर्कुलर रोड पर मरम्मत का काम शुरू. लोगों की बरसों पुरानी मांग पूरी. PWD के ज़रिए किया जा रहा है काम. कई बरसों से अधूरा पड़ा था काम .
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के राजौरी में अब लोगों की बरसों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है . दरअसल, पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट की ओर से सर्कुलर रोड पर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.
बता दें कि लंबे वक्त से सड़क की खस्ताहाली से इलाके के लोग परेशान थे. लेकिन अब, जल्द ही लोगों को ख़राब और गड्ढों भरी सड़क से राहत मिलेगी . लोगों ने बताया कि पिछले 7 सालों से रोड के आधे हिस्से पर मरम्मत का काम अधूरा पड़ा है .
वहीं, अब इंतेज़ामिया के ज़रिए इसे पूरा किया जा रहा है . अपको बता दें कि दूसरे फेज़ में तारिक़ ब्रिज से हमिलटन ब्रिज तक सड़क पर कंक्रीट के बाद ब्लैकटैपिंग का काम किया जाएगा . जिससे इलाक़े के लोगों को राहत मिलेगी .
ऐसे में PWD की ओर से किए जा रहे मरम्मत कार्य के लिए, लोगों ने ख़ुशी का इज़हार किया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन का शुक्रिया अदा किया .