Ramzan : रमज़ान के मौके पर बाज़ारों में रौनक़ , फलों और सामानों की क्वालिटी पर प्रशासन की नज़र !
Quality Checking in Market : रमज़ान का आज तीसरा रोज़ा. रमज़ान के मुक़द्दस महीने पर बाज़ारों में रौनक़. प्रशासन की ओर से मार्केट में चेकिंग मुहिम. क़ानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : रमज़ान महीने को लेकर जहां लोग तैयार हैं वहीं, मार्केट में भी बड़े पैमाने पर तैयारी देखी जा रही है. हालांकि इस दौरान रमज़ान को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है. ऐसे में, मार्केट में बड़े पैमाने पर चेकिंग मुहिम चलाई जा रही है.
इसका मक़सद लोगों को क्वालिटी प्रोडक्ट मुहैया करना है. इसी कड़ी में रामबन मार्केट में चेकिंग मुहिम चलाई गई. जिसमें Sub Divisional Administration Banihal ने 6 दुकानों को क़ानूनी का उल्लंघन करने की वजह से सील कर दिया.
इसपर, तहसीलदार बानिलाह ने कहा कि इन 6 दुकानों पर कार्रवाई expired, unhygienic products बेचने की वजह से कार्रवाई की गई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने इंतज़ामिया की इस कार्रवाई का शुक्रिया अदा किया..