Retired SSP Shot Dead: मस्जिद में दे रहे थे अजान, आतंकियों ने रिटायर्ड SSP को गोली मारी...

Baramulla Terrorist AttacK: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में गेंटमुल्ला शीरी की एक मस्जिद में आतंकियों ने एक रिटायर्ड SSP को अपनी गोली का निशाना बनाया. हत्या करने के बाद आतंकी फरार हो गए. पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी. कश्मीर घाटी में बीते कुछ दिनों से आतंकवादी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.

Retired SSP Shot Dead: मस्जिद में दे रहे थे अजान, आतंकियों ने रिटायर्ड SSP को गोली मारी...
Stop

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शीरी बारामुला में गेंटमुला की एक मस्जिद में आतंकियों ने एक रिटायर्ड SSP को अपनी गोली का निशाना बनाया. रविवार सुबह बारामूल्ला की मस्जिद में रिटायर्ड पुलिस अधिरकारी को गोली मारकर आतंकी फरार हो गए. जिसके बाद पूरे इलाके में आतंक का माहौल है. 

गौरतलब है कि गेंटमुला में रहने वाले रिटायर्ड SSP मोहम्मद शफी अपने इलाके की मस्जिद में आज सुबह अजान दे रहे थे. इसी दौरान कुछ आतंकियों ने मोहम्मद शफी को अपनी गोलियों का निशाना बनाकर उनकी हत्या कर दी. रिटायर्ड की हत्या करने के बाद फरार हैं. 

हालांकि, इस वारदात की खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया. जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा बल ने हत्यारों की तलाश में गेंटमुला और इसके आस पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. 

पहली बार अजान देते नमाजी का कत्ल 

बता दें कि आतंकियों ने इस पहले भी मस्जिदों में हमला कर नमाजियों की हत्या की है. उनपर गोलीबारी की है. लेकिन ये पहली घटना है जिसमें आतंकियों ने किसी नमाजी को अजान देते वक्त अपनी गोली का शिकार बनाया है. 

इससे पहले भी मस्जिदों में मारे गए हैं पुलिस अधिकारी

आपको बता दें कि कश्मीर घाटी की मस्जिदों में इससे पहले भी बहुत बार आतंकियों ने बहुत से पुलिस अफसरान और नमाजियों की निर्मम हत्याएं की हैं. अब से तकरीबन 6 साल पहले साल 2017 में आतंकियों ने ऐसी ही एक वारदात को अंजाम दिया था. 23 जून 2017 को उग्रवाद और अतंकी समर्थक एक भीड़ ने श्रीनगर की जामिया मस्जिद में शहर के तत्कालीन DSP मोहम्मद अयूब पंडित की लिंचिंग (हत्या) की थी. 

इसके अलावा, साल 2012 में आतंकियों ने श्रीनगर के बटमालू में रिटायर्ड DSP अब्दुल महीद बट को अपनी गोली का शिकार बनाया था. 

वहीं, साल 2004 की फरवरी में श्रीनगर के बरजुल्ला इलाके में मस्जिद से बाहर निकलते ही एक रिटायर्ड DIG मोहम्मदअमीन बट की गोली मारकर हत्या कर दी.

सर्च ऑपरेशन जारी

आपको बता दें कि रविवार को हुई इस आतंकी वारदात की खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.    

Latest news

Powered by Tomorrow.io