Bus Safety Campaign : श्रीनगर में ट्रैफिक पुलिस की नई मुहिम , स्कूल बस सेफ्टी को लेकर चेकिंग और वॉर्निंग !
Srinagar Bus and College Bus Safety : श्रीनगर में बस सेफ्टी को लेकर स्पेशल मुहिम. स्कूल, कॉलेज बसों का इंस्पेक्शन. फर्स्ट एड किट की चेंकिंग की गई. कई किटों में मौजूद नहीं थी दवाएं. कई दवाएं हो चुकी थी एक्सपायर. स्कूलों, कॉलेजों को दी गई वॉर्निंग. सेफ्टी मेजर्स यक़ीनी बनाने को कहा.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक स्पेशल मुहिम की शुरूआत की गई. दरअसल, श्रीनगर के सिटी SSP ट्रैफिक, मुज़फ्फर अहमद शाह ने स्कूल और कॉलेज बस सेफ्टी को लेकर एक स्पेशल मुहिम चलाई .
इस दौरान कई स्कूल और कॉलेज बसों का इंस्पेकशन किया गया . इंस्पेकशन में पाया गया कि कई स्कूल बसों में मौजूद फर्स्ट एड किट्स (First Aid Kit) में ज़रूरी दवाएं मौजूद नहीं हैं . अगर, कुछ दवाएं हैं भी तो वे एक्सपायर्ड हैं .
ऐसे में, श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर मेहबूब उल हक़ ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को सख़्त वॉर्निंग दी है और 3 दिन के अंदर सभी फर्स्ट एड किट बदलने को कहा है . उन्होंने सभी स्कूल और कॉलेजों को बच्चों की सेफ्टी यक़ीनी बनाने की हिदायत दी .