Om Prakash Atri : आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, ओम प्रकाश अत्री ने थामा BJP का दामन !
AAP Leader Joins BJP : सांबा में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता ओम प्रकाश अत्री BJP में शामिल. अपने साथियों के साथ ज्वाइन की BJP. जम्मू सीट से BJP उम्मीदवार रहे मौजूद. ओम प्रकाश का पार्टी में किया स्वागत.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी को बड़ झटका लगा है . दरअसल, सांबा में आम आदमी पार्टी के नेता ओम प्रकाश अत्री अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं.
जम्मू-रियासी सीट से सांसद उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा के विजयपुर दौरे के दौरान भाजपा के महामंत्री उधम सिंह की अध्यक्षता में एक प्रोग्राम हुआ. जिसमें इन सभी ने बीजेपी का दामन थामा.
जम्मू सीट से बीजेपी उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा और पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा ने ओम प्रकाश अत्री का पार्टी में स्वागत किया . अत्री ने इस मौक़े पर कहा, मैं नैशनल कॉन्फ्रेंस में रहा, वहां मुझे सम्मान नहीं मिला. उसके बाद, आम आदमी पार्टी में भी नेता रहा, वहां भी मुझे सम्मान नहीं मिला. हालांकि भारतीय जनता पार्टी की नीतियां और दस साल में राम मंदिर और विकास को देखते हुए आज मैंने भाजपा ज्वाइन की है .
वहीं, इस प्रोग्राम में जुगल किशोर शर्मा ने कहा लोग भाजपा और मोदी की नीतियों से प्रभावित है . भाजपा का जनाधार दिन पर दिन बड़ रहा है . उन्होंने कहा लोग 2024 लोक सभा चुनावों में भी मोदी को प्रधानमंत्री पसंद कर रहे हैं.