SIA Raid: टेरर फंडिंग मामले में श्रीनगर और दिल्ली में SIA की रेड...
J&K Terror Funding: टेरर फंडिंग मामले में SIA ने श्रीनगर और दिल्ली के कुल पांच ठिकानों पर छापेमारी की.
Latest Photos


Jammu and Kashmir: टेरर फंडिंग मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने राजधानी श्रीनगर और दिल्ली में पांच ठिकानों पर रेड की.
वहीं, इसपर एक अधिकारी ने जानकारी दी कि फिलहाल SIA की टीम श्रीनगर के सैदापोरा ईदगाह और अहमदनगर इलाके में दो ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि SIA की टीम, दिल्ली में भी तीन जगहों पर तलाशी ले रही है.
गौरतलब है कि यह पूरा मामला आरोपियों द्वारा अवैध रूप से जुटाई गई धनराशि और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. जोकि आगे चलकर, घाटी में आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद जैसी अवैध या गैरकानूनी गतिविधियों में इस्तमाल हो सकता है.
अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद, कश्मीर में SIA पुलिस स्टेशन में इस मामले को दर्ज कर लिया गया है.
जांच के दौरान, यह पता चला कि दो साल से भी कम समय के भीतर 85 करोड़ रुपये की धन राशि अवैध रूप से जुटाई गई थी. जिसके बाद, कानून तौर पर FIR संख्या 08/2023 के तहत SIA कश्मीर में मामला दर्ज किया गया था. जिसे लेकर, मामले में आगे की जांच जारी है.