PDP Youth Convention : अनंतनाग में पीडीपी के यूथ कन्वेंशन में पहुंचे सैंकड़ो कार्यकर्ता...
Lok Sabha Elections 2024 : अनंतनाग में पीडीपी की ओर से यूथ कन्वेंशन. इलेक्शन की तैयारियों को लेकर प्रोग्राम. पार्टी कार्यकर्ताओं को दी ज़रूरी हिदायत. पार्टी की मज़बूती को लेकर चर्चा.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा में रविवार को पीडीपी की ओर से यूथ कन्वेंशन का आयोजन किया गया . जिसमें बड़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.
इस मौक़े पर यूथ लीडर वाहिद पारा के अलावा अन्य लीडरान भी मौजूद रहे . इस कन्वेंशन के ज़रिए कार्यकर्ताओं को आने वाले इलेक्शन की तैयारी करने की हिदायत दी गई, साथ ही पार्टी को ग्रासरूट लेवल पर मज़बूत करने पर भी चर्चा की गई .