Jammu Srinagar Highway: जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर यातायात बहाल, मरम्मत के चलते 80 घंटे बंद रहा
Jammu-Srinagar Highway : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे 44 पर यातायात गुरुवार शाम करीब 4 बजे फिर से बहाल कर दिया गया है. बारिश और बर्फबारी की वजह से रामबन जिले में कई जगहों पर भयंकर लैंडस्लाइड की घटना के बाद मलबा हटाने के कार्य के चलते इस हाइवे को बंद किया गया था लेकिन लगभग 80 घंटे यानि 3 दिन के बाद इस हाइवे पर यातायात एक बार फिर बहाल हो गया है.
Latest Photos
जम्मू Srinagar Highway : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे 44 पर यातायात गुरुवार शाम करीब 4 बजे फिर से बहाल कर दिया गया है. बता दें कि बारिश और बर्फबारी की वजह से रामबन जिले में कई जगहों पर भयंकर लैंडस्लाइड की घटना हुईं जिसके बाद मलबा हटाने के कार्य के चलते इस हाइवे को बंद किया गया और यहां यातायात पर पूरी तरह रोक लगाई गई. लेकिन लगभग 80 घंटे यानि 3 दिन के बाद इस हाइवे पर यातायात एक बार फिर बहाल हो गया है. हालांकि सिंगल लेन ट्रैफिक के कारण यहां वाहनों की रफ्तार थोड़ी धीमी है.
ट्रैफिक विभाग के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि, हाइवे पर यातायात बहाल किया गया है लेकिन सिंगल लेन होने की वजह से रामसू सेक्टर में ट्रैफिक काफी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है.
अधिकारी ने ये भी बताया कि रामबन और बनिहाल के बीच पथराव की संभावना है इसलिए लोगों को सावधानी से गाड़ी चलाने की हिदायत दी गई है.
आपको बता दें कि जब से हाइवे बंद किया गया था तब से इसे खोलने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा था. कहा जा रहा है कि हिंदगी में हाइवे का डबल लेने हिस्सा तैयार करने के लिए 11 मशीनें लगाईं गईं थी तो वहीं किश्तवाड़ी पत्थर क्षेत्र में 5 से ज्यादा मशीनें लगाई गई थीं.
उधर, अब हाइवे खुलने पर सबसे पहले रामबन में दोनों तरफ से फंसी गाड़ियों को जम्मू और श्रीनगर की ओर भेजा गया. उसके बाद उधमपुर में रोके गए वाहनों को जम्मू जाने की परमिशन मिली.
ऐसे में हाइवे पर यातायात बहाल होने से यहां फंसे लोगों ने राहत की सांस ली है.