DC Ramban: रामबन के पिंगलोगा पंचायत पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, चला जागरूकत अभियान...

Viksit Bharat Sankalp Yatra: जिला प्रभारी ने इन यहां सपरपंच और पंचो से मुलाकात कर. मरकजी हुकूमत की तरफ से चलाई जा रही मुख्तलिफ फलाही स्कीमों के हवाले से जानकारी हासिल की. इसके अलावा उन्होंने इन स्कीमों से फायदा उठा रहे लोगों से भी मुलाकात की.

 DC Ramban: रामबन के पिंगलोगा पंचायत पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, चला जागरूकत अभियान...
Stop

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के हर एक जिले में सरकार की मुख्तलिफ स्कीमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. घाटी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत घाटी की जनता को सरकारी स्कीमों और सरकार के कामों के बारे में जानकारी दी जा रही है. ऐसे में रामबन जिले में भी विकिसत भारत संकल्प यात्रा का सफर कामयाबी के साथ चल रहा है. डिप्टी कमिश्नर की निगरानी में ये यात्रा जिले की मुख्तलिफ 82 पंचायतों में चल रही है. 

गौरतलब है कि रविवार को ये यात्रा वैन जिले के पिंगलोगा, परिस्तान, सेनाबाथी ए और सेनाबाथी बी पंचायत में थी. वहीं, इस मौके पर इन पंचायतों में अलग अलग प्रोग्राम का एहतेमाम किया गया. पिंगलोगा पंचायत में हुए प्रोग्राम में जल जीवन मिशन फेज टू के डायरेक्टर और यात्रा के जिला प्रभारी रंजीत कुमार खुद भी मौजूद रहे.  

इस दौरान जिला प्रभारी ने इन यहां सपरपंच और पंचो से मुलाकात कर. मरकजी हुकूमत की तरफ से चलाई जा रही मुख्तलिफ फलाही स्कीमों के हवाले से जानकारी हासिल की. इसके अलावा उन्होंने इन स्कीमों से फायदा उठा रहे लोगों से भी मुलाकात की. 

उन्होंने कहा कि इस यात्रा के अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं और पूरा मुल्क इस बात को लेकर पुरअज्म है कि 2047 तक भारत को तरक्की याफ्ता मुल्क बनाना है. वहीं डीसी ने 25 दिसंबर से एक हफ्ते तक इन इलाक़ों का दौरा करने का ऐलान किया है. 
 

जम्मू-कश्मीर के हर एक जिले में सरकार की मुख्तलिफ स्कीमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. घाटी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत घाटी की जनता को सरकारी स्कीमों और सरकार के कामों के बारे में जानकारी दी जा रही है. ऐसे में रामबन जिले में भी विकिसत भारत संकल्प यात्रा का सफर कामयाबी के साथ चल रहा है. डिप्टी कमिश्नर की निगरानी में ये यात्रा जिले की मुख्तलिफ 82 पंचायतों में चल रही है. 

गौरतलब है कि रविवार को ये यात्रा वैन जिले के पिंगलोगा, परिस्तान, सेनाबाथी ए और सेनाबाथी बी पंचायत में थी. वहीं, इस मौके पर इन पंचायतों में अलग अलग प्रोग्राम का एहतेमाम किया गया. पिंगलोगा पंचायत में हुए प्रोग्राम में जल जीवन मिशन फेज टू के डायरेक्टर और यात्रा के जिला प्रभारी रंजीत कुमार खुद भी मौजूद रहे.  

इस दौरान जिला प्रभारी ने इन यहां सपरपंच और पंचो से मुलाकात कर. मरकजी हुकूमत की तरफ से चलाई जा रही मुख्तलिफ फलाही स्कीमों के हवाले से जानकारी हासिल की. इसके अलावा उन्होंने इन स्कीमों से फायदा उठा रहे लोगों से भी मुलाकात की. 

उन्होंने कहा कि इस यात्रा के अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं और पूरा मुल्क इस बात को लेकर पुरअज्म है कि 2047 तक भारत को तरक्की याफ्ता मुल्क बनाना है. वहीं डीसी ने 25 दिसंबर से एक हफ्ते तक इन इलाक़ों का दौरा करने का ऐलान किया है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io