VBSY in Tanmarg: तनमर्ग पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, अवाम तक पहुंचाई सरकार की बात...

Viksit Bharat Sankalp Yatra: इस यात्रा का मक़सद लोगों की ज़िन्दगी बेहतर बनाना और सोसियो-इकोनॉमी को बेहतर बनाना है. वहीं, शुक्रवार को इस Viksit Bharat Sankalp Yatra के दौरान लोगों को कई सरकारी स्कीमों के साथ healthcare programs के बारे में भी जानकारी दी गई.

VBSY in Tanmarg: तनमर्ग पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, अवाम तक पहुंचाई सरकार की बात...
Stop

Jammu and Kashmir: Health And Family Welfare GOVT OF INDIA के Regional Director  अभिशेक ने तंगमर्ग का दौरा किया. इसके अलवा वे टनमर्ग में Viksit Bharat Sankalp Yatra में शामिल हुए.

दरअसल, पूरे मुल्क में Viksit Bharat Sankalp Yatra के तहत लोगों में जागरूक किया जा रहा है और लोगों को सरकारी फ़लाही स्कीमों के बारे में जानकारी दी जा रही है.

इस यात्रा का मक़सद लोगों की ज़िन्दगी बेहतर बनाना और सोसियो-इकोनॉमी को बेहतर बनाना है. वहीं, शुक्रवार को इस Viksit Bharat Sankalp Yatra के दौरान लोगों को कई सरकारी स्कीमों के साथ healthcare programs के बारे में भी जानकारी दी गई. 

इस प्रोग्राम के दौरान PRI अराकीन और कई महकमों के अफ़सरान के साथ बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए और यात्रा का फ़ायदा उठाया. इस दौरान Information, Education, and Communication (IEC) van के ज़रिए लोगों को पीएम मोदी का ऑडियो पैग़ाम भी सुनाया गया.

Health And Family Welfare GOVT OF INDIA के Regional Director  अभिशेक ने तंगमर्ग का दौरा किया. इसके अलवा वे टनमर्ग में Viksit Bharat Sankalp Yatra में शामिल हुए.

दरअसल, पूरे मुल्क में Viksit Bharat Sankalp Yatra के तहत लोगों में जागरूक किया जा रहा है और लोगों को सरकारी फ़लाही स्कीमों के बारे में जानकारी दी जा रही है.

इस यात्रा का मक़सद लोगों की ज़िन्दगी बेहतर बनाना और सोसियो-इकोनॉमी को बेहतर बनाना है. वहीं, शुक्रवार को इस Viksit Bharat Sankalp Yatra के दौरान लोगों को कई सरकारी स्कीमों के साथ healthcare programs के बारे में भी जानकारी दी गई. 

इस प्रोग्राम के दौरान PRI अराकीन और कई महकमों के अफ़सरान के साथ बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए और यात्रा का फ़ायदा उठाया. इस दौरान Information, Education, and Communication (IEC) van के ज़रिए लोगों को पीएम मोदी का ऑडियो पैग़ाम भी सुनाया गया.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io