PDP को बांदीपोरा में मिला बड़ा समर्थन, कई नेता हुए शामिल!

Political Stir in J&K : बांदीपोरा के नैदखाई इलाके में पीडीपी को बड़ी सफलता मिली है। कई पूर्व सरपंच, पंच और DDC सदस्य पार्टी में शामिल हुए. वरिष्ठ नेताओं ने NC पर निशाना साधते हुए लोगों से पीडीपी का समर्थन करने की अपील की. यह आगामी चुनावों से पहले पार्टी के लिए बड़ी बढ़त मानी जा रही है.

PDP को बांदीपोरा में मिला बड़ा समर्थन, कई नेता हुए शामिल!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनावों से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. बांदीपोरा जिले के नैदखाई इलाके में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को एक बड़ी कामयाबी मिली है. यहां एक खास कार्यक्रम में कई प्रमुख राजनीतिक चेहरों ने PDP का दामन थाम लिया.

इस कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल (DDC) के सदस्य, पूर्व सरपंच, पंच और सैकड़ों कार्यकर्ता अन्य दलों को छोड़कर PDP में शामिल हो गए. इस घटनाक्रम को पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर बड़ी मजबूती के रूप में देखा जा रहा है.

कार्यक्रम में PDP के वरिष्ठ नेता और महासचिव एडवोकेट अब्दुल हक खान, बशारत बुखारी, पूर्व मंत्री वहीद पारा, पुलवामा से विधायक यासिर रेशी समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे. सभी नेताओं ने मंच से जनसमूह को संबोधित किया और पार्टी की नीतियों और विचारधारा पर विस्तार से चर्चा की.

पीडीपी नेताओं ने अपने संबोधन में नेशनल कांफ्रेंस (NC) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि एनसी ने हमेशा चुनाव से पहले वादे किए, लेकिन उन्हें कभी पूरा नहीं किया. जनता से केवल वोट लेने के लिए बातें की गईं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही रही.

नेताओं ने कहा कि आज आम लोग केंद्रशासित प्रदेश की व्यवस्था से परेशान हैं. दोहरी सत्ता और बिना चुनी सरकार की नीतियों के कारण स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. PDP नेताओं ने लोगों से अपील की कि वे अब ऐसे दलों से सावधान रहें जो सिर्फ चुनावी समय पर नजर आते हैं.

इस मौके पर स्थानीय लोगों में भी उत्साह दिखा. नए शामिल हुए नेताओं ने कहा कि वे अब PDP के साथ मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को हल करने की दिशा में काम करेंगे.

यह कार्यक्रम पीडीपी के लिए राजनीतिक रूप से बड़ा संकेत है कि पार्टी की लोकप्रियता जमीनी स्तर पर बढ़ रही है और आगामी चुनावों में उसे मजबूती मिल सकती है.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io