Lok Sabha Elections Live : बारामूला में दोपहर 3 बजे तक 44.90 % मतदान, टूटा 2009 साल का रिकार्ड...

जम्मू कश्मीर की बारामूला लोकसभा में पांचवे चरण की वोटिंग जारी है.  गौरतलब है कि आज सुबह 11 बजे तक 21.37 फीसद वोटिंग दर्ज की गई. 

Lok Sabha Elections Live : बारामूला में दोपहर 3 बजे तक 44.90 % मतदान, टूटा 2009 साल का रिकार्ड...
Stop
LIVE Blog

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर की बारामूला लोकसभा में पांचवे चरण की वोटिंग जारी है. आपको बता दें कि कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपोरा की 18 विधानसभा क्षेत्रों वाली बारामूला लोकसभा में कुल 17.37 लाख मतदाता हैं. ऐसे में, चनाव आयोग द्वारा 2103 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं, जहां पर मतदाता वोट करेंगे.

 

20 May 2024
15:22 PM

बारामूला में दोपहर 3 बजे तक 44.90 % मतदान, 2019 का रिकार्ड टूटा..

जम्मू कश्मीर के बारामूला में दोपहर 3 बजे तक 44.90 % मतदान दर्ज किया गया. इसी के साथ, यहां साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के कुल मतदान प्रतिशत का भी रिकार्ड टूट गया है.

baramulla-lok-sabha-3-pm

गौरतलब है कि बारामूला लोकसभा की हंदवाड़ा विधनभा में अब तक सबसे ज्यादा 53.06 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, सोपोर में सबसे कम 31.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.   

बांदीपोरा - 46.86 %
बारामूला - 39.44 %
बीरवाह - 46.00 %
बडगाम - 40.71 %
गुलमर्ग - 44.99 %
गुरेज़ (सेंट) - 35.02 %
हंदवाड़ा - 53.06 %
करनाह - 48.17 %
कुपवाड़ा - 45.17 %
लैंगेट - 50.97 %
लोलाब - 46.97 %
पट्टन - 43.02 %
रफियाबाद - 47.48 %
सोनावारी - 46.55 %
सोपोर - 31.11 %
त्रेहगाम - 47.17 %
उरी - 50.20 %
वागुरा - क्रीरी - 40.45 %


 

15:09 PM

Peoples Conference : सज्जाद लोन ने वोट करने के बाद लोगों से की मतदान की अपील...

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदरवार सज्जाद लोन, सोमवार को बारामूला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की.   

sajjad gani lone vote, appeal for vote

 

13:53 PM

सुबह 11 बजे तक हुआ था 21.37 प्रतिशत मतदान 

जम्मू कश्मीर की बारामूला लोकसभा में सोमवार सुबह तक 21.37 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी. जहां, बारामूला की लैंगेट विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. 

baramulla voting till 1 pm

 

Latest news

Powered by Tomorrow.io