Seizure : कश्मीर में आतंकियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त, POK में छिपे हैं तीनों आरोपी!
Terrorist Property Seized : कश्मीर पुलिस ने गांदरबल में पीओके में सक्रिय तीन आतंकवादियों की 3.2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. आतंकियों की 9 कनाल 1.5 मरला जमीन कोर्ट के आदेश पर कुर्क की गई. यह कार्रवाई आतंकियों के आर्थिक नेटवर्क को तोड़ने और घाटी में शांति बनाए रखने के तहत की गई.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : कश्मीर पुलिस ने आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांदरबल जिले में तीन वांछित आतंकवादियों की संपत्ति जब्त की है. ये तीनों आतंकी इस समय पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में रहकर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. पुलिस ने जिनकी संपत्ति कुर्क की है, उसकी कुल कीमत करीब 3.2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, गांदरबल पुलिस ने खीरबावनी थाना क्षेत्र में दर्ज यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) की धारा 13 के तहत कार्रवाई करते हुए इन आतंकवादियों की कुल 9 कनाल और 1.5 मरला जमीन जब्त की है. यह कार्रवाई अदालत के आदेश के बाद की गई है.
जिन आतंकियों की संपत्तियां जब्त की गई हैं, उनकी पहचान फारूक अहमद राथर (निवासी कुराग), नूर मोहम्मद पार्रे (निवासी हटबुरा), और मोहम्मद मकबूल सोफी (निवासी खुरहामा) के रूप में हुई है. ये तीनों आतंकवादी लंबे समय से पीओके में रहकर युवाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल करने, कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने और भारत विरोधी साजिशों को अंजाम देने में लगे हैं.
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई आतंकियों के फंडिंग नेटवर्क को कमजोर करने के मकसद से की गई है. सीमा पार से चल रहे आतंकवाद को रोकने के लिए यह एक अहम कदम माना जा रहा है.
संपत्ति जब्ती की यह कार्रवाई विशेष एनआईए अदालत के आदेश पर हुई, जो यह सुनिश्चित करता है कि किसी भी आतंकी को भारत में आर्थिक या रसद सहयोग न मिल सके. इससे यह संदेश भी जाता है कि जो भी देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त होंगे, उन्हें कड़ी सजा और आर्थिक नुकसान दोनों का सामना करना पड़ेगा.
कश्मीर पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी आतंकियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे घाटी में शांति बनाए रखी जा सके.