Kulgam Attack : कुलगाम में पूर्व फौजी के परिवार पर हमला, क्या बोले CM उमर अब्दुल्ला ?
Target Killing in Kulgam : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में पूर्व फ़ौजी और उसके परिवार पर एक अनजान शख़्स ने फ़ायरिंग कर दी. इस हादसे में सेना के पूर्व फ़ौजी, उनकी बीवी और बच्ची ज़ख़्मी हो गए. जिसके बाद सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में पूर्व फ़ौजी और उसके परिवार पर एक अनजान शख़्स ने फ़ायरिंग कर दी. इस हादसे में सेना के पूर्व फ़ौजी, उनकी बीवी और बच्ची ज़ख़्मी हो गए. जिसके बाद सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हादसे के बाद, सेक्योरिटी फोर्सेज और पुलिस बल चौकन्ना हो गया. सेक्योरिटी फ़ोर्सेज़ ने बेहीबाग़ इलाक़े में की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन अब तक सुरक्षाबलों को कामयाबी नहीं मिली है. मुजरिम की तलाश जारी है...
जिले के बेगीबाग़ इलाक़े में पूर्व फ़ौजी के परिवार पर हमले में ज़ख़्मी फ़ौजी मंज़ूर अहमद वाग्या का इंतक़ाल हो गया. हालांकि, उनके साथ ही ज़ख़्मी उनकी बीवी और बेटी की हालत अब सामान्य है. लेकिन पूर्व फ़ौजी की मौत से इलाक़े में ग़म की लहर है, परिवार में मातम का माहौल है. इलाक़े के लोग, पीड़ित परिवार को तसल्ली देने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, ग़म से निढाल परिवार के लोगों ने सरकार और इंतज़ामिया से इंसाफ़ की मांग की है...
क्या बोले CM उमर अब्दुल्ला ?
जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह ने कुलगाम फ़ारिंग में पूर्व फ़ौजी की मौत पर अफ़सोस का इज़हार किया. इस हादसे पर, मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से ग़म का इज़हार किया. उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह के मामले की इजाज़त नहीं है और हम इसकी सख़्त अलफ़ाज़ में मज़म्मत करते हैं. हम इस परिवार के लिए इंसाफ़ की उम्मीद करते हैं...
कैबिनेट मिनिस्टर सतीश शर्मा
वहीं, कैबिनेट मिनिस्टर सतीश शर्मा ने कुलगाम में पूर्व फ़ौजी परिवार पर हुए हमले की सख़्त अलफ़ाज़ में निंदा की और मुजरिम के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया...