Lok Sabha Elections : पुलवामा के लोगों को घोषणा पत्र दिखा चुनाव प्रचार कर रहे पीपल्स पार्टी के चीफ...
J&K Peoples Party : पुलवामा में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर JKPP का चुनाव प्रचार. शीबान अशाई ने लोगों से की मुलाक़ात. अपने हक़ में लोगों से मांगा वोट. पार्टी को कामयाब बनाने की अपील.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर पीपल्स पार्टी के चीफ और श्रीनगर लोकसभा सीट से JKPP के उम्मीदवार शीबान अशाई ने रविवार को पुलवामा का दौरा किया. चुनाव प्रचार के लिए पुलवामा पहुंचे, शीबान अशाई ने शहर के लोगों से अपने हक़ में वोट मांगे.
शीबान अशाई ने पुलवामा के अलग-अलग इलाक़ों का दौरा कर लोगों से इलेक्शन में जम्मू कश्मीर पीपल्स पार्टी को कामयाब बनाने की अपील की. उन्होंने लोगों को JKPP का मेनिफेस्टो दिखाकर लोगों को यक़ीन दिलाया और कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर के लोगों को उनका हक़ दिलाने के लिए लड़ती रहेगी.