Breaking News : घाटी के दहशतगर्दों के खिलाफ NIA का एक्शन, एक आरोपी की जमीन कुर्क !

NIA Attaches Property : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने UA(P) Act के प्रावधान के तहत आतंकवाद के आरोपी की संपत्ति कुर्क की. आरोपी की अलग-अलग जगहों पर मौजूद तीन संपत्तियों को किया गया कुर्क.

Breaking News : घाटी के दहशतगर्दों के खिलाफ NIA का एक्शन, एक आरोपी की जमीन कुर्क !
Stop

Jammu and Kashmir : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पुलवामा जिले में आतंकवाद से जुड़े एक आरोपी की जमीन कुर्क की है. बता दें कि NIA ने गुरुवार सुबह, जिले के किसरगाम इलाके से ताल्लुक रखने वाले, आरोपी सरताज अहमद मंटू की संपत्तियों को कुर्क किया. 

गौरतलब है कि आतंकवाद के खिलाफा कार्रवाई कर रही जांच एजेंसी ने आरोपी की तीन अलग-अलग संपत्तियों को कुर्क किया है. जिसमें, खसरा नंबर 168 मिनट में आने वाली 1 मरला और 215 वर्ग फुट, खसरा नंबर 354/1 में आने वाली 8 मरला और 264 वर्ग फुट जमीन कुर्क की है. जम्मू स्थित NIA कोर्ट के दिनांक 20-3-2024 के आदेशानुसार, पुलवामा जिला के किसरगाम क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई. 

आपको बता दें कि NIA ने पुलवामा के क्षेत्राधिकार में, आरोपी सरताज मंटू की तीन अलग-अलग स्थानों पर मौजूद जमीन कुर्क की है.

सत्रों के मुताबिक आरोपी सरताज मंटू, आतंकवाद से जुड़े एक मामले में बीते 4 साल से जेल में है. और जम्मू स्थित NIA कोर्ट ने आरोपी की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io