PDP Road Show : चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शोपियां में वहीद उर रहमान पर्रा का रोड शो...
Waheed Ur Rehman : पीडीपी की ओर से रोड शो का आयोजन. सैकड़ों की तादाद में पार्टी कार्यकर्ता रहे मौजूद. वहीद उर रहमान पर्रा ने आम जनता को किया संबोधित.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : चुनाव प्रचार के आखिरी दिन PDP उम्मीदवार वहीद उर रहमान पर्रा ने शनिवार को शोपियां असेंबली हल्के के अलग-अलग इलाकों में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने वोटर्स से 13 मई को PDP के लिए वोट करने की अपील की..
कीगन से शुरू हुए वहीद उर रहमान के इस रोड शो में सैकड़ों की तादाद में पीडीपी वर्कर्स और उनके समर्थक शामिल हुए. इस मौके पर पीडीपी के जिला अध्यक्ष एजाज अहमद मीर और DDC मेम्बर राजा वहीद भी वहीद उर रहमान के साथ मौजूद रहे.
वहीं, आम जनता को संबोधित करते हुए वहीद उर रहमान ने कहा कि 4 जून को कश्मीर की तीनों लोकसभा सीट पर पीडीपी उम्मीदवार कामयाब होंगे और पार्लियामेंट में जम्मू कश्मीर की जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे...