Weather Report : जम्मू-कश्मीर में गर्मी का कहर, श्रीनगर और पहलगाम में दशकों पुराना रिकॉर्ड टूटा...

Weather Update : बीते मंगलवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 7.7 डिग्री ज्यादा रहा. इससे पहले 20 अप्रैल 1946 को श्रीनगर का सबसे ज्यादा तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.

Weather Report : जम्मू-कश्मीर में गर्मी का कहर, श्रीनगर और पहलगाम में दशकों पुराना रिकॉर्ड टूटा...
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर इन दिनों न सिर्फ आतंकी हमलों को लेकर सुर्खियों में है, बल्कि मौसम ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मंगलवार को श्रीनगर में बीते 78 साल का गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया. वहीं, पहलगाम में भी 45 साल का तापमान का पुराना रिकॉर्ड टूट गया.

श्रीनगर में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 7.7 डिग्री ज्यादा रहा. इससे पहले 20 अप्रैल 1946 को श्रीनगर का सबसे ज्यादा तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.

पहलगाम, जो आमतौर पर ठंडे मौसम और खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है, वहां का तापमान भी चौंकाने वाला रहा. यहां मंगलवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.6 डिग्री ज्यादा रहा। इससे पहले 28 अप्रैल 1979 को यहां 27.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था.

काजीगुंड और गुलमर्ग जैसे ठंडे इलाकों में भी गर्मी ने अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. काजीगुंड में तापमान 29.4 डिग्री और गुलमर्ग में 22.2 डिग्री दर्ज किया गया. गुलमर्ग में यह 18 साल बाद इतनी ज्यादा गर्मी देखने को मिली है.

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तियार अहमद ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की वजह से मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है. जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में भी गर्मी का असर तेज है. जम्मू में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री, कटरा में 34.7 डिग्री और भद्रवाह में 30.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी गर्मी बनी रह सकती है. प्रशासन ने लोगों से गर्मी से बचने के उपाय अपनाने और खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io