Assembly Elections : विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने किया इलेक्शन मैनेजमेंट कमिटी का ऐलान !
BJP Election Management Committee : जम्मू कश्मीर BJP ने किया 132 मेंबर स्टेट इलेक्शन मैनेजमेंट कमिटी का ऐलान. जुगल किशोर शर्मा को बनाया गया कमिटी का चेयरमैन. आसेम गुप्ता को कन्वीनर और राजीव जसरोटिया, पवन खजूरिया और शौकत गयूर अंद्राबी को कमिटी का को-कन्वीनर बनाया गया है...
Latest Photos


Jammu and Kashmir : भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर असेंबली इलेक्शन के लिए 132 मेम्बर स्टेट इलेक्शन मैनेजमेंट कमिटी का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि तीन बार के सांसद जुगल किशोर शर्मा को भारतीय जनता पार्टी की इलेक्शन कैंपेन कमिटी का चेयरमैन बनाया गया है.
इसके अलावा, आसेम गुप्ता को कन्वीनर और राजीव जसरोटिया, पवन खजूरिया और शौकत गयूर अंद्राबी को कमिटी का को-कन्वीनर बनाया गया है...