Exam Postpone : कश्मीर यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं स्थगित कीं, छात्र रहें अपडेटेड!

Kashmir University : यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर नजर बनाए रखें. ताकि आगे की तारीखों की जानकारी मिल सके.

Exam Postpone : कश्मीर यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं स्थगित कीं, छात्र रहें अपडेटेड!
Stop

Jammu and Kashmir : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए कश्मीर यूनिवर्सिटी ने बड़ा फैसला लिया है. यूनिवर्सिटी ने 10 मई 2025 तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. यह जानकारी यूनिवर्सिटी के सहायक परीक्षा नियंत्रक मसूद जाविद ने मंगलवार को दी.

उन्होंने कहा कि फिलहाल सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. यूनिवर्सिटी ने साफ किया कि 7 मई 2025 को जो परीक्षाएं होनी थीं, वे भी रद्द कर दी गई हैं. अब 10 मई तक कोई भी परीक्षा नहीं होगी.

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर नजर बनाए रखें. ताकि आगे की तारीखों की जानकारी मिल सके.

यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. मौजूदा हालात में परीक्षाएं कराना संभव नहीं है। जैसे ही हालात सामान्य होंगे, नई डेटशीट जारी कर दी जाएगी.’’

कई छात्र जो परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे, उन्होंने यूनिवर्सिटी के इस फैसले को सही बताया। उनका कहना है कि हालात को देखते हुए यह जरूरी था. वहीं, कुछ छात्रों ने अपील की है कि नई डेटशीट जल्द घोषित की जाए ताकि उन्हें पढ़ाई की योजना बनाने में आसानी हो.

बता दें कि इन दिनों भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने राज्यभर में कई सतर्कता उपाय किए हैं. यूनिवर्सिटी का यह फैसला भी इसी कड़ी का हिस्सा है.

छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सिर्फ आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि छात्रों को हर अपडेट समय-समय पर दे दिया जाएगा.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io