Pahalgam Attack: LG मनोज सिन्हा ने पहलगाम हमले के दोषियों को सजा देने का दिया आदेश!
LG Manoj Sinha : LG सिन्हा ने कहा कि देश को अपनी सेना, पुलिस और CRPF की बहादुरी पर पूरा भरोसा है. उन्होंने सेना प्रमुख से कहा कि आतंकी हमले से जुड़े हर व्यक्ति को खोजा जाए, चाहे वह कहीं भी हो. हर दोषी को उसके कायराना काम के लिए भारी कीमत चुकानी होगी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हमले के दोषियों, उनके मददगारों और आतंकियों का साथ देने वालों को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दी जाए.
LG सिन्हा ने कहा कि देश को अपनी सेना, पुलिस और CRPF की बहादुरी पर पूरा भरोसा है. उन्होंने सेना प्रमुख से कहा कि आतंकी हमले से जुड़े हर व्यक्ति को खोजा जाए, चाहे वह कहीं भी हो. हर दोषी को उसके कायराना काम के लिए भारी कीमत चुकानी होगी.
बैठक में उप-राज्यपाल और सेना के आला अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने अल्पकालिक और दीर्घकालिक रणनीतियों पर भी चर्चा की ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
आपको बता दें कि इस बैठक में उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिंद्र कुमार, सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और 15 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव भी मौजूद थे.
बताते चलें कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का यह दौरा पहलगाम आतंकी हमले के बाद हो रहा है. वे हालात का खुद निरीक्षण कर रहे हैं और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ रणनीति तैयार कर रहे हैं. बैठक में सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और तेज कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया.