Lok Sabha Elections : श्रीनगर सीट पर कल मतदान, 22 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे 17.47 लाख मतदाता !
Polling Preparation : श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए 5 ज़िलों में कुल 2135 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जहां प्रिसाइडिंग ऑफिसर के साथ, चार पोलिंग वर्कर्स (अहलकार) तैनात होंगे. आपको बता दें, सोमवार को होने वाले चुनाव के लिए, कुल 8500 पोलिंग अहलकारों की तैनाती की गई है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : श्रीनगर लोकसभा सीट पर कल मतदान होने जा रहा है. इसके लिए ज़िला इंतेज़ामिया, ज़िला पुलिस और ज़िला इलेक्शन कमीशन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
बता दें कि श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम, गांदरबल तथा शोपियां जिलों के 18 विधानसभा हल्कों के 17.47 लाख मतदाता कल वोट डालेंगे. इस सीट से कुल 22 उम्मीदवार मैदान में हैं.
गौरतलब है कि श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए 5 ज़िलों में कुल 2135 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जहां प्रिसाइडिंग ऑफिसर के साथ, चार पोलिंग वर्कर्स (अहलकार) तैनात होंगे. आपको बता दें, सोमवार को होने वाले चुनाव के लिए, कुल 8500 पोलिंग अहलकारों की तैनाती की गई है.
मतदान का वक्त सोमवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होना तय है. सभी पोलिंग स्टेशनों पर संबंधित BLOs की देखरेख में हेल्प डेस्क काम करेगा. अगर स्पेशल बूथ की बात करें तो, श्रीनगर लोकसभा सीट पर वोटिंग के लिए कुल 20 पिंक बूथ बनाए गए हैं, जहां महिला कर्मी तैनात रहेंगी. 18 बूथ दिव्यांग लोगों और 17 बूथ नौजवानों के लिए बनाए गए हैं. वहीं, Environment protection का मैसेज देने के लिए, 21 ग्रीन बूथ भी बनाए गए हैं.
आपको बता दें कि कश्मीरी माइग्रेंट्स भी अपने वोट के हक का इस्तेमाल कर सकें इसके लिए, कश्मीरी माइग्रेंट्स के लिए 26 वोटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं. इनमें जम्मू में 21, दिल्ली में चार तथा उधमपुर में एक केंद्र बनाए गए हैं. इस सभी मतदान केंद्रों पर वोटर लिस्ट रखे गए हैं.