J&K Agriculture Department : डायरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांसफ़र का लाभ ले रहे जम्मू कश्मीर के किसान !

Holistic Agriculture Development :केन्द्र सरकार के एग्रीकल्चर डिपार्टमेन्ट ने किसानों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाने वाली कई स्कीमें शुरू की हैं. जम्मू के किसानों को एपेक्स बजट और होलिस्टिक एग्रीकल्चर डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के जरिए भी इन स्कीमों के तहत फायदा मिल रहा है.

J&K Agriculture Department : डायरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांसफ़र का लाभ ले रहे जम्मू कश्मीर के किसान !
Stop

Jammu and Kashmir : केन्द्र सरकार के एग्रीकल्चर डिपार्टमेन्ट ने किसानों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाने वाली कई स्कीमें शुरू की हैं. जम्मू के किसानों को एपेक्स बजट और होलिस्टिक एग्रीकल्चर डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के जरिए भी इन स्कीमों के तहत फायदा मिल रहा है. 

दरअसल, प्रशासन की ओर से दी जा रही सब्सिडी से किसान पॉली हाउस बनाना, पशुपालन करना और कई तरह की उम्दा फसलों को उगाने का काम कर रहे हैं. 

ऐसे ही एक किसान असदुल्ला भट्ट ने केसर टीवी को बताया कि सरकार द्वारा दी जा रही स्कीमों का फायदा उठाकर, आज वो खुद तो किसान हैं लेकिन वो अपने साथ जोड़कर बाकी कई लोगों को नौकरी देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्पोर्ट हमें मिल रहा है. ऐसे में कोई भी किसान नौकरी देने वाला बन सकता है. 

असदुल्ला भट्ट कहते हैं कि इस तरह की स्कीमों के जरिए मदद राशि सीधे तौर पर एकाउंट में पहुंचती है. जिसके कारण किसी भी तरह की पैसे की चोरी यानि बिचौलियों के लिए कट मनी नहीं लगती है. इसके अलावा, असदुल्ला भट्ट ने सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना पर सराकार का शुक्रिया अदा किया.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io