Kargil Schools : स्कूलों में टीचर्स की कमी के चलते एडमिशन लेना बना सिर दर्द !

Ex-BDC Conduct Press Conference : पूर्व बीडीसी मेहदी सांकू ने की Press Conference. कहा- कारगिल के स्कूलों में टीचर्स की कमी...

Kargil Schools : स्कूलों में टीचर्स की कमी के चलते एडमिशन लेना बना सिर दर्द !
Stop

Ladakh : लद्दाख के कारगिल के ब्राकू इलाक़े में स्कूल में एडमिशन लेना बड़ी समस्या बना हुआ है. ब्राकू के पूर्व बीडीसी मेहदी सांकू ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि यहां स्कूलों में टीचर्स की कमी है. 

गौरतलब है कि स्कूल में अध्यापकों की कमी की वजह से पिछले 2 साल से 8वीं क्लास में बच्चों का दाख़िला नहीं किया जा रहा है . मेहदी सांकू ने LAHDC कारगिल के चीफ एग्ज़ीक्यूटिव काउंसिल से इन स्कूलों का दौरा कर सूरतेहाल का जाएज़ा लेने की अपील की है. 

इसके अलावा उन्होंने जल्द ही मसलों का हल करने की मांग की है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io