Educational Tour : सराकारी स्कूल के छात्रों ने एजुकेशनल टूर के दौरान घूमा लद्दाख...
Ladakh School Tours : लद्दाख में स्कूली छात्रों के लिए एजुकेशनल टूर. बच्चों ने अलग-अलग सरकारी दफ्तरों का किया दौरा. बच्चों से स्कूल मैनेजमेंट का किया शुक्रिया अदा. टूर के ज़रिए काफी कुछ सीखा-स्टूडेंट.
Latest Photos


Ladakh : लद्दाख के बिआथंग स्थित गवर्नमेंट मिडल स्कूल की ओर से बच्चों के लिए एक एजुकेशनल टूर का आयोजन किया गया. इस टूर के दौरान स्कूली छात्रों को LAHDC Kargil Secretariat, Krishi Vigyan Kendra Kargil, District Hospital Kargil और Andoo Fish Farm ले जाया गया.
जहां उन्होंने administration, agriculture, health services और entrepreneurship के बारे में जानकारी हासिल की .
वहीं स्कूल के छात्रों ने मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस टूर के ज़रिए उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला और भविष्य में भी इस तरह के एजुकेशनल टूर आयोजित कराए जाने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की..