Chicken Pox : भदरवा ज़िले में चिकन पॉक्स का अंदेशा, मदरसे के 35 छात्रों को बुखार !

Chicken Pox in Bhaderwah : भदरवा ज़िले में मदरसा इशातुल उलूम के बच्चों में चिकन पॉक्स के लक्षण पाए गए हैं. जिसके बाद, हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम मदरसा पहुंची. मेडिकल टीम ने छात्रों की स्क्रीनिंग की है.

Chicken Pox : भदरवा ज़िले में चिकन पॉक्स का अंदेशा, मदरसे के 35 छात्रों को बुखार !
Stop

Jammu and Kashmir : भदरवा के गाथा स्थित मदरसा इशातुल उलूम के कुछ छात्रों को चिकेन पॉक्स का अंदेशा होने की इत्तेला मिलते ही इंतेजामिया और हेल्थ डिपार्टमेंट हरकत में आ गया. डिप्टी कमिश्नर और CMO की हिदायत पर फौरन ही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की अध्यक्षता में एक मेडिकल टीम मदरसे में भेजी गई. 

इस मौके पर स्क्रीनिंग कैम्प लगाकर सभी तलबा की  VPD और TB समेत दूसरी बीमारियों की जांच की गई. मेडिकल टीम के मुताबिक जांच के दौरान 35 छात्रों ने बुखार और दाने के साथ ही आंखों जलन की शिकायत की. BMO के मुताबिक ये चिकन पॉक्स के शुरूआती लक्षण है. इस मौक पर इंतेजामिया को पीड़ित छात्रों को अन्य बच्चों से अलग रखने की सलाह दी गई. 

इसके अलावा, मदरसे के छात्रों को चिकन पॉक्स से बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई. मदरसा इंतेजामिया को सलाह दी गई कि दाखिले से पहले बच्चों के टीकाकरण कराए जाएं.

आपको बता दें कि मदरसे में डोडा, किश्तवाड़ और राजौरी जिले के तकरीबन सौ से ज्यादा तलबा तालीम हासिल करते हैं.

Latest news

Powered by Tomorrow.io