Kishtwar Encounter: जंगलों में आतंकी Search Operation तेज, पैरा कमांडो तैनात!
Search Operation : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के जंगलों में छिपे आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी रहा. मुठभेड़ के बाद इलाके की घेराबंदी की गई है और पैरा कमांडो तैनात किए गए हैं. ड्रोन व खोजी कुत्तों की मदद से अभियान तेज कर दिया गया है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : किश्तवाड़ जिले के घने जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बुधवार शाम से शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन गुरुवार को भी जारी रहा. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी और मजबूत करते हुए पैरा कमांडो की तैनाती कर दी है. यह अभियान कुछाल-छातरू क्षेत्र के कंजल मांडू जंगलों में चलाया जा रहा है.
बुधवार रात करीब 7:45 बजे सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर अचानक गोलीबारी की. इसके जवाब में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया. सूत्रों के मुताबिक, एक आतंकी के घायल होने की आशंका है, लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.
ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से चल रहे इस अभियान में सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों के हर मूवमेंट पर नजर रख रही हैं. इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इनमें जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी सैफुल्लाह और आदिल के नाम शामिल हैं, जो पहले सिंहपुरा और अब फांभर इलाके में सक्रिय थे.
पिछले कुछ समय से सुरक्षा बल लगातार इन आतंकियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बीते महीने भी इसी क्षेत्र में एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया था, लेकिन आतंकी हाथ नहीं लग सके थे. अब कुछाल इलाके में एक और नया आतंकी ग्रुप सक्रिय हो गया है, जिससे सुरक्षा बलों की चिंता और बढ़ गई है.
अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ और मचेल यात्राएं शुरू होने वाली हैं और ऐसे समय में आतंकियों की मौजूदगी चिंता का विषय है. मचेल यात्रा 25 जुलाई से शुरू होगी, लेकिन अभी से भारी संख्या में श्रद्धालु क्षेत्र में आना-जाना कर रहे हैं. ऐसे में आतंकियों का सफाया करना सुरक्षाबलों के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता बन गया है.
गौरतलब है कि 26 जून को उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में भी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकी मारा गया था और उसके तीन साथी फरार हो गए थे. अब यह आशंका जताई जा रही है कि वे आतंकी सियोजधार होते हुए किश्तवाड़ पहुंचे हों. इसलिए सुरक्षा बल हर संभावित रास्ते की निगरानी कर रहे हैं.
इस तरह किश्तवाड़ में चल रहा यह ऑपरेशन आतंकियों की तलाश और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा दोनों दृष्टिकोण से बेहद अहम बन गया है.